
जमशेदपुर : उलीडीह थाना अंतर्गत स्वर्णरेखा आवासीय कॉलोनी के फ्लैट नंबर 825/2 से स्वर्णरेखा परियोजना से जुड़े दस्तावेज की चोरी कर ली गई. इस मामले में कार्यपालक अभियंता संजीव रंजन सिंह के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. घटना 5 जून से 10 जून के बीच की बताई गई है. (अगली खबर नीचे पढ़ें)
सब्जी दुकान से मोबाइल और नकद की चोरी करते धराया नाबालिग
उलीडीह थाना अंतर्गत बाल्टी कारखाना के पास से सब्जी विक्रेता दशरथ कुमार की सब्जी दुकान से मोबाइल और नकद की चोरी करते एक नाबालिग को पकड़ा गया. उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. घटना गुरुवार की है. नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है. (अगली खबर नीचे पढ़ें)
मारपीट के पुराने मामले में उलीडीह से तीन आरोपी गए जेल
उलीडीह पुलिस ने पुराने मारपीट मामले में आदर्शनगर निवासी गुप्तेश्वर सिंह, अमित सिंह और सुजीत सिंह को जेल भेजा है. सभी के खिलाफ उलीडीह थाना में 1 अप्रैल को मारपीट का मामला दर्ज किया गया था. (अगली खबर नीचे पढ़ें)
कदमा फायरिंग मामले में फरार आरोपी को भेजा जेल
कदमा थाना क्षेत्र में कल्लू गोराई पर फायरिंग मामले में पुलिस ने गगन प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया है. गगन के खिलाफ कदमा थाना में सितंबर 2020 में कल्लू सिंह पर फायरिंग करने का आरोप था. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया गया. (अगली खबर नीचे पढ़ें)
आत्महत्या मामले में फूफा गिरफ्तार, कल जाएगा जेल
एमजीएम थाना अंतर्गत बालीगुमा निवास 23 वर्षीय शालिनी कुमारी द्वारा आत्महत्या करने के मामले में मृतिका के पिता शंभूनाथ तिवारी के बयान पर श्रीकांत ओझा, गौतम ओझा, गणेश ओझा, मीना ओझा और सोनी मिश्रा पर एकमत होकर आत्महत्या करने के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कराया है. इस मामले में पुलिस ने मृतिका के फूफा श्रीकांत ओझा को गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को पुलिस उसे जेल भेज देगी.