जमशेदपुर : मानगो थाना अंतर्गत एनएच 33 स्थित बिग बाजार के पास स्थित एक वेयर हाउस से कार के पार्ट्स चोरी करने वाले तीन गार्ड को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने शिव प्रकाश सिंह, लोकेश कुमार, और अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया है जबकि चोरी का सामान खरीदने वाला जितेंद नामक युवक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस ने इनके निशानदेही में चोरी लिए गए पार्ट्स भी बरामद कर लिया है. (अगली खबर नीचे पढ़ें)
मरीन ड्राइव पंप हाउस के पास भुजाली के साथ तीन धराए, एक भागा
बिष्टुपुर थाना अंतर्गत मरीन ड्राइव स्थित पंप हाउस के पास पुलिस ने सोमवार देर रात पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में पकड़ा. जांच के दौरान पुलिस ने उनके पास से एक भुजाली भी बरामद किया है. पुलिस सभी को पकड़कर थाना ले गई थी जहां सभी से पूछताछ की जा रही थी. इस मामले में एक युवक मौके से फरार हो गया था. (अगली खबर नीचे पढ़ें)
सिदगोड़ा से ट्रेलर की चोरी, चोर पकड़ाया
सिदगोड़ा थाना क्षेत्र से ट्रेलर चोरी करने के मामले में पुलिस ने उमेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ट्रेलर बरामद कर लिया है. मंगलवार को पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. इस मामले में जगदीश जायसवाल के बयान पर मामला दर्ज कराया गया था. (अगली खबर नीचे पढ़ें)
चोरी की गौवंश के साथ एक गिरफ्तार
सोनारी पुलिस ने राम मंदिर के पास से मंगलवार तड़के एक कार से चोरी की गौवंश के साथ चाईबासा निवासी मो फिरोज को गिरफ्तार किया है. इस मामले में फिरोज के अन्य साथी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने फिरोज के पास से नगद और चाकू भी बरामद किया है. पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.