क्राइमJamshedpur-Crime-Diary : जमशेदपुर क्राइम की तीन खबरें : 1. साकची में हथियार...
spot_img

Jamshedpur-Crime-Diary : जमशेदपुर क्राइम की तीन खबरें : 1. साकची में हथियार का भय दिखा 80 हजार की लूट, 2. बाइक चालक से लूट कदमा मरीन ड्राइव की घटना, 3. कनाडा गये थे मकान मालिक, किरायेदार ने की गहनों की चोरी

राशिफल

जमशेदपुर : आजादनगर थाना क्षेत्र, रोड नंबर एक, मकान नंबर 55 के निवासी समीर परवेज ने सेफ्टी जोन के मालिक मतलूब अंसारी पर 80 हजार नगद रकम दुकान के गल्ले से निकाल ले जाने एवं पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने की देने की शिकायत पुलिस में करने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने की बात कही है. मिली जानकारी के अनुसार साकची थाना अंतर्गत जामा मस्जिद के पास स्थित दुकानदार को हथियार का डर दिखाकर 80 हजार रुपये लूटने और लूट का विरोध करने पर धारदार हथियार से हमला किए जाने की घटना हुई. घटना की जानकारी पाकर साकची पुलिस मौके पर पहुंची और दुकानदार से पूरी जानकारी लेने के पश्चात मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. प्रार्थी समीर परवेज ने बताया कि वह महाजन को देने के लिए 80 हजार रुपये रखा था. 4 अगस्त को दिन में 11.50 बजे सेफ्टी जोन के मालिक मतलूब अंसारी मेरे दुकान पर आया और बहुत हीहो बनता है , सब हीरोगिरी भूला देगें कहते हुए मुझ पर हमला कर दिया, उसने मुझे हथियार के बट से मारा और जमीन पर गिर जाने के बाद मुझे लात-जुतों से मारा और गल्ला में रखा हुआ 80- हजार रुपये निकाल कर जाने लगा. जाते-जाते मतलूब ने धमकी दी कि अगर मामला थाने तक पहुंचा तो इसका अंजाम बुरा होगा. हत्या करने के साथ-साथ लाश की गायब करवा देने की धमकी देते हुए वह चला गया. घटना को 4 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं करने की बात कहीं. (अगली खबर नीचे पढ़ें)

बाइक चालक से लूट कदमा मरीन ड्राइव की घटना
जमशेदपुर : सोनारी थाना क्षेत्र के दोमुहानी बाबा तिलका माझी बस्ती के रहने वाले चंदन कुमार ने कदमा थाने में शिकायत दर्ज कराया है कि वह 6 अगस्त को शाम के 4 बजे के आसप-पास अपने घर की तरफ बाइक से लौट रहे थे तभी मरीन ड्राईव के पास तीन-चार बाइक सवार युवकों ने उसे रोक लिया और मारपीट करते हुएओ उसके जेब में हाथ डालकर रुपये लेकर फरार हो गए. चंदन कुमार ने आरोपियों के संबंध में बताया कि आरोपी घोड़ा चौक मरीन ड्राइव के रहने वाले सुनील के किरायेदार भूषण टुडू है उसके साथ में और भी युवकों शामिल थे. इस संबंध में कदमा थाना प्रभारी अशोक राम ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है जांच में पता चला है कि घटना को अंजाम देने वाले कुछ बदमाश आदित्यपुर इलाके के रहने वाले है. पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही रही है. (अगली खबर नीचे पढ़ें)

कनाडा गये थे मकान मालिक, किरायेदार ने की गहनों की चोरी
जमशेदपुर : पुलिस और प्रशासन द्वारा लाख समझाने के बावजूद भी अपना मकान किराया में देने मे से पहले मकान मालिक अपने किरायेदार के बारें में कोई जानकारी थाने में दर्ज नहीं करवाता है. इसके दो कारण है पहला कि कभी-कभी किरायादार जान-पहचान वाला होता है या फिर अपने किसी पहचान वाले का जानने वाला होता है वहीं दूसरी ओर पुलिस के पास जाकर किसी प्रकार के झंझट में फंसने से बचने के लिए भी मकान मालिक इस प्रकार की जानकारी थानों में दर्ज नहीं कराता है. तब उन्हें यह बात खलती है कि जब मकान मालिक मुसीबत में फंस जाते है, तब उन्हें अहसास होता है कि उन्होंने किरायेदार का ब्यौरा क्यों नहीं रखा था. ऐसा ही हादसा गोलमुरी थाना क्षेत्र के पंजाबी रिफ्यूजी कॉलोनी के रहने वाले रूपलाल शर्मा के साथ घटित हुआ. रुपलाल शर्मा तकरीबन 2 माह पहले कनाडा गए थे. और 6 अगस्त को जब वे वापस आए तो मकान का ताला टूटा हुआ देखकर वे हैरान हो गए. घर के अंदर प्रवेश करने पर घर मे रखे हुए गहनों की चोरी हो जाने की बात का पता चला. तब उन्होंने अपने किरायेदार को देखा तो वे भी गायब थे. तब जाकर मकान मालिक ने ही अपने किरायेदार पर गहने की चोरी करने का आरोप लगाते हुये मामला दर्ज कराया जिसके बाद पुलिस ने पूरी जानकारी ली. दोनों ही किरायेदार राहुल गोप व पिंकी चावला 27 जुलाई से मकान छोड़कर जा चुके है. स्थिति को देखते हुए रुपलाल शर्मा को अपने किरायेदारों पर ही शक है कि हो न हो उन किरायेदारों ने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस दोनो किरायेदारों की खोज में लगी हुई है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading