
एनएच के पास मिला अज्ञात वृद्ध का शव
एमजीएम थाना अंतर्गत भिलाई पहाड़ी के पास एक घर से पुलिस ने एक वृद्ध का शव बरामद किया है. स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी थी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मिथलेश कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक भीख मांगकर गुजारा करता था और अक्सर उस घर में सोया करता था. संभवतः उसकी मौत ठंड से हुई है.
साकची में व्यक्ति के बैग से एक लाख गायब, थाने में मामला दर्ज
साकची थाना अंतर्गत स्वस्तिक ऑटो पार्ट्स के पास से सोनारी परदेसी पाड़ा निवासी रजनीश कुमार सिंह के बैग से एक लाख रुपए निकाल लिए गए. घटना शनिवार दोपहर की है. इसकी जानकारी होने पर रजनीश ने साकची थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. मिली जानकारी के अनुसार रजनीश कलेक्शन एजेंट का काम करता है. शनिवार को वह पैसे कलेक्ट कर सामान ले रहा था. इसी बीच किसी ने उसका बैग खोलकर बैग से एक लाख रुपए निकाल लिए. यह सारी घटना सीसीटीवी मे कैद हुई है.