Jamshedpur-crime : कदमा के इमामबाड़ा मामले में सोशल मीडिया के माध्यम से माहौल बिगड़ाने का हो रहा था प्रयास, पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ दर्ज की प्राथमिकी

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र में बीते दिनों निर्माणाधीन इमामबाड़ा को तोड़े जाने के मामले को लेकर सोशल मीडिया पर शहर का महौल खराब करने की कोशिश की जा रही थी. सोशल मीड़िया के माध्यम से धार्मिक भावना को आहत करने और उन्माद फैलाने के आशय से षड़यंत्र के तहत आपत्तिजनक टिप्पणी की जा रही थी. इस मामले में कदमा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. कदमा थाना के पीएसआई चंद्रशेखर रजक के बयान पर कदमा निवासी कादरी वेल्फेयर सोसाइटी के अध्यक्ष शहनवाज आलम, बाबा गोलू आजाद और एक अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

ज्ञात हो कि कदमा थाना क्षेत्र में बीते दिनों अतिक्रमण कर इमामबाड़ा का निर्माण कराया जा रहा था. इसी के विरोध में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने उसके पास ही झंड़ा गाड़ दिया था. इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने उक्त स्थान से इमामबाड़ा को हटा दिया था. इस घटना के बाद आरोपियों ने सोशल मीड़िया पर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाले पोस्ट किए थे. फिल्हाल पुलिस सभी की तलाश कर रही है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!