Jamshedpur-crime : मानगो में रोड के बीच स्कूटर लगाने से मना करने पर भड़ेदारों ने मकान मालिक पर तलवार, डंडा से किया हमला, पत्नी से भी छेड़खानी, एमजीएम में भर्ती

राशिफल

जमशेदपुर : मानगो थाना इलाके के दाईगुट्टू रोड नंबर एक में रोड पर स्कूटर लगाने का विरोध करने पर भाड़ेदारों ने मकान मालिक पर जान मारने की नियत से तलवार व डंडे से हमला कर दिया. घटना में राजेश कुमार चौधरी की दाएं हाथ की उंगली कट गई. वहीं बाएं जांघ में तलवार के गहरे जख्म हो गए. उनका इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. इस मामले में मानगो थाना में मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले में राजेश चौधरी के मुताबिक रविवार सुबह १०बजे वह घर पर थे. बाहर शोर शराबे की आवाज सुनकर निकले, तो देखा की प्रकाश जायसवाल का स्कूटर रोड में लगा है, जिसे हटाने को लेकर आसपास के लोग विरोध कर रहे थे, जब मैंने भी स्कूटर गलत खड़ा करने का विरोध किया तो मेरे भाई शम्भू नाथ चौधरी के घर भाड़े में रहने वाले रवि साव, बिट्टू साव व नितेश साव तीनों भाइयों ने मुझपर हमला कर दिया. रवि ने तलवार चलाई फिर जान मारने की नियत से तीनों भाइयों ने अंधाधुंध डंडा से मारना शुरू कर दिया. जब मेरी पत्नी व बेटी मुझे बचाने आई, तो नितेश ने मेरी पत्नी को गलत नियत से पकड़कर उसके साथ छेड़खानी की. घटना के बाद पुलिस आई और घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया. राजेश ने तीनों पर उचित कार्रवाई की मांग पुलिस से की है. पुलिस जांच में जुट गई है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!