

जमशेदपुर : जमशेदपुर में इन दिनों अपराधी बेकाबू होते नजर आ रहे है. शुक्रवार को सोनारी में गैंगवार हुआ. सोनारी के रोड नंबर-5 स्थित जेएमएम कार्यालय के पास का इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. दिन-दहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. इस घटना में हिस्ट्री शीटर सियाल सिंह को गोली लगी. सियाल सिंह ने फनी महतो के घर में घुसकर अपनी जान बचाई है. (नीचे भी पढ़ें)


इधर अपराधियों ने फनी महतो के घर पर भी फायरिंग कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गए. इस घटना में सियाल के साथी रौशन को भी हल्की चोटें आई है. इधर सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. सियाल के पीठ में गोली लगी है. गोली उसके पीठ में फांसी हुई है. वहीं सियाल का साथी रौशन बाइक से गिरने से घायल हो गया. (नीचे भी पढ़ें)
सियाल बीते दिनों ही जेल से बाहर आया है. उसपर हत्या का मामला भी दर्ज है. उसे कई बार तड़ीपार भी किया गया है. घटना के संबंध में सियाल ने बताया की वह अपने साथी रौशन के साथ बाइक से कागलनगर की ओर आ रहा था. पीछे से बोलेरो में सवार रविदास और विशाल आए और उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. उसे एक गोली लगी और वह सड़क पर गिर गया. (नीचे भी पढ़ें)
पास ही फनी महतो के घर पर घुसकर उसने अपनी जान बचाई. इधर पुलिस को मौके से दो खोखा भी मिला है. फिलहाल पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.