क्राइमjamshedpur-crime-सोनारी फायरिंग में शामिल अपराधियों को कमर तोड़ने में लगी पुलिस, रविदास...
spot_img

jamshedpur-crime-सोनारी फायरिंग में शामिल अपराधियों को कमर तोड़ने में लगी पुलिस, रविदास के मौसेरे भाई पर हमला करने वाला गिरफ्तार, parsudih-परसुडीह में अज्ञात महिला का शव मिला, bistupur-बिष्टुपुर में पिता ने पुत्र के कमरे में लगायी आग, पिता पर बेटे ने किया केस, बिष्टुपुर में ही दो पक्षों में मारपीट, sakchi-साकची पुलिस ने भेजा जेल

राशिफल

परसुडीह में मिला अज्ञात महिला का शव
परसुडीह थाना अंतर्गत चारखंभा पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार सुबह एक महिला का शव बरामद किया गया. इधर शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव की पहचान नहीं हो पाई है. स्थानीय लोगों के अनुसार मृतिका भिक्षाटन कर जीवन यापन करती थी.
बिष्टुपुर में दो पक्षों में मारपीट, मामला दर्ज
बिष्टुपुर थाना अंतर्गत कांट्रेक्टर एरिया में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. घटना के बाद दोनों पक्षों ने थाना में मामला दर्ज कराया है. एक पक्ष से रश्मि कांत ने मिलन, किशोर और एक अज्ञात के खिलाफ एकमत होकर मारपीट करने का आरोप लगाया है वहीं दूसरे पक्ष से बसंती हेंब्रम ने रश्मिकांत और करन पर गाली गलौज करते हुए छेड़खानी करने और जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने का आरोप लगाया है. घटना गुरुवार दोपहर की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बिष्टुपुर में पिता ने पुत्र के कमरे में लगाई आग, गंभीर अवस्था में टीएमएच में भर्ती
जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत बेल्डी ग्राम बस्ती निवासी रहीम अंसारी ने अपने ही पिता रफीक अंसारी के खिलाफ भाई रहमान को जलाकर मारने का आरोप लगाया है. घटना शुक्रवार सुबह लगभग 8 बजे की है. घटना के बाद घायल रहमान को इलाज के लिए टी एम एच में भर्ती कराया गया है. इधर आग से घर में लाखों का समान जलकर खाक हो गया. रहीम ने बताया की वो और उसका भाई रहमान अलग अलग कमरे में रहते है जबकि पिता और बहन पड़ोस में रहते है. सुबह जब वह जागा तो देखा की रहमान के कमरे के बाहर पिता ने आग लगा दी है. उसने तत्काल भाई को इलाज के लिए टी एम एच में भर्ती कराया.
साकची पुलिस ने मोबाइल चोर को भेजा जेल
एमजीएम अस्पताल से 2 मार्च की रात को मोबाइल चोरी करने वाले देवनगर निवासी राजू माझी को पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया. इस मामले में लक्ष्मी भगत ने साकची थाना में मामला दर्ज कराया था.
रविदास के मौसेरे भाई को चाकू मारने के मामले में एक धराया

जमशेदपुर के सोनारी थाना के बाहर रविदास के मौसेरे भाई धनंजय दास को चाकू मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने राज सिंह उर्फ दाना को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया वहीं इस मामले में पुलिस ने एक अन्य आरोपी को पहले ही जेल भेज दिया है. बता दे की रविदास द्वारा सियाल उर्फ सोनू को गोली मारकर घायल कर दिया गया था. इसी मामले में पुलिस ने रविदास की मां को थाने में पूछताछ के लिए बुलाया था. उसके पीछे रविदास का मौसेरा भाई धनंजय भी गया. थाना से बाहर निकलने के बाद बाहर खड़े सियाल के साथियों ने उसपर चाकू से हमला कर दिया था.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!