jamshedpur-crime-गोविंदपुर में घर में घुसकर दंपती पर हमला, रॉड से मारकर किया घायल

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना अंतर्गत गड़रूबासा निवासी राजू कांडुनिया और उसकी पत्नी मीना कांडुनिया पर पड़ोस के रहने वाले रंगा लोहार ने 20 से 25 को संख्या में हमला कर दिया. दोनो पर रॉड से हमला किया गया. इस घटना में मीना को सिर पर गंभीर चोट आई है. घटना को अंजाम देने के बाद सभी दोनो को घायल अवस्था में ही छोड़कर फरार हो गए. राजू ने किसी तरह 100 डायल कर पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनो को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. घटना के संबंध में राजू ने बताया कि वह हाइवा चालक है और आज ही कोरोना का वैक्सीन लेकर आया था. वह पत्नी के साथ रात का खाना खाने बैठा ही था कि पड़ोस के रहने वाले रंगा लोहार, साधु लोहार, मोगली लोहार, फिरा लोहार, गीता कर्मकार और अर्जुन कर्मकार के अलावा काफी संख्या में लोग उसके घर में घुसे और रॉड से हमला कर दिया. जब उसकी पत्नी मीना बीच बचाओ करने पहुंची तो सभी ने उसपर भी हमला कर दिया.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!