

जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत रंकिणी मंदिर के पास गुरुवार की दोपहर मानगो की एक महिला से बाइक सवार दो युवकों ने मोबाइल और पर्स की छिनतई कर ली . घटना को अंजाम देने के बाद युवक तेजी से मौके से फरार हो गए. हालांकि एक व्यक्ति ने उनका पीछा भी किया पर दोनों काफी तेजी से फरार हो गए. (नीचे पूरी खबर पढ़ें)

इधर महिला ने कदमा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. स्थानीय लोगों ने बाइक का नंबर भी नोट कर लिया जिसका नंबर जेएच05सीआर-7664 है. महिला ने बताया कि वह मानगो से पूजा करने के लिए रंकनी मंदिर आई थी. जैसे ही वह रंकनी मंदिर के पास उतरी वैसे ही पीछे से एक बाइक सवार युवक ने छिनतई कर ली. छिनतई करने वालों ने पर्स छीना है जिसमें एक मोबाइल, लगभग 1500 रुपये नकद और एक सोने का झुमका था. . फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.