
जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस रोड में एक वृद्ध से रुपए का थैला लेकर युवक फरार हो गया. घटना रविवार शाम 7 बजे की है. वृद्ध ने थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी. लेकिन देर रात तक इसकी लिखित शिकायत नहीं की गई थी. बताया जाता है कि वृद्ध अपने साइकिल में थैला टांग रखा था. थैला में 65 हजार रुपए थे. साइकिल खड़ा कर वे किसी से बातचीत कर रहे थे. तभी युवक आया और साइकिल से थैला लेकर फरार हो गया. उन्होंने शोर मचाया, लेकिन युवक पकड़ा नहीं गया. मानगो थाने प्रभारी विनय कुमार ने बताया एक वृद्ध व्यक्ति थाना में रुपए का झोला चोरी होने की जानकारी देने पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं की है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
