जमशेदपुर : जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत सरजामदा पुरानी बस्ती निवासी 17 वर्षीय एक नाबालिग के लापता होने का मामला बढ़ता ही जा रहा है. इधर सोमवार की रात नाबालिग को भागने के आरोपी के परिजनों ने नाबालिग के घर पहुंचकर उत्पात मचाया, लगभग 15 से 20 की संख्या में आरोपी के परिजन पहुंचे. सभी के पास लाठी डंडा और चाकू था. सभी ने घर में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी. नाबालिग के घर में खिड़की, दरवाजा और बिजली का मीटर भी तोड़ दिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गए. इस घटना में सीमा बारी और सविता बारी को चोट आई है. इधर घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर परसुडीह थाना प्रभारी विमल किंडो दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और मामले की जांच की. घायल के परिजनों ने बताया कि लगभग एक माह पहले उनके घर से नाबालिग लापता हो गई थी. इस मामले को लेकर थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पाया की बस्ती के ही एक लड़के से उसका अपहरण किया है. इसके बाद पुलिस ने उसके परिजनों पर नाबालिग को वापस लाने के दबाव बनाया. इसी से गुस्साए जगदीश बादुक, जयसन बादूक, महावीर बादूक, अमित बादूक, मोकरा दास, उसकी पत्नी, छोटा बेटा और अन्य लोग उनके घर पहुंचे और तोड़फोड़ शुरू कर दी.