jamshedpur-crime-परसुडीह में भू-माफियाओं का कब्जा, टाटा मोटर्स कर्मी की भी संलिप्तता, जमीन के बकाया रुपये नहीं देने पर मारपीट, देखिये-video-वीडियो वायरल, देखो-video-शिकायत के बावजुद पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के परसुडीह में इन दिनों सरकारी जमीन पर भू-माफियाओं का कब्जा है. भू-माफिया सरकारी जमीन पर कब्जा कर उसे बेचने का काम धड़ल्ले से कर रहे है. इतना ही नहीं, ये भू-माफिया लोगों से मारपीट करने में भी पीछे नहीं हटते. इसमें टाटा मोटर्स के एक कर्मी असीम दास की भी संलिप्तता सामने आई है. बीते दिनों ही सरकारी जमीन की कब्जा कर बिक्री करने और बकाया रुपये नहीं देने के मामले में पीड़ित पक्ष ने परसुडीह थाना में भी शिकायत की थी पर पुलिस ने मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया. नतिजा, भू-माफिया इलाके में अपना राज कायम किए हुए है. इनके द्वारा 1.90 लाख रुपये कठ्ठा के हिसाब से जमीन को बेचा जा रहा है. जमीन बेचने के बाद इन रुपयों का बंदरबांट शुरु हो जाता है. स्थानीय निवासी सुनिल दास ने परसुडीह थाना में शिकायत की थी कि टाटा मोटर्स में काम करने वाले असीम दास ने उसे सरकारी जमीन 1.90 लाख रुपये कठ्ठा के हिसाब से बेची थी. सुनिल ने उससे दो कठ्ठा जमीन खरीदा था जिसके लिए उसने तान लाख रुपये असीम को दिए थे. बाकि के 80 हजार रुपये बाद में देने की बात कही थी. इसी बकाया रुपये के लिए असीम दास उसके घर में घुसा और मारपीट शुरु कर दी, घर का सामान भी फेंक दिया. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!