
जमशेदपुर : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत मुस्लिम बस्ती रोड नंबर 3 में नशेड़ियों का उत्पात देखने को मिला है. नशेड़ियों ने यहां एक क्लब में तोड़फोड़ की और मौके पर मौजूद दिव्यांग इम्तियाज अंसारी की भी पिटाई कर दी. घटना के बाद सभी मौके से फरार हो गए. इधर घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची. मिली जानकारी के अनुसार भालूबासा रोड नंबर 3 स्थित क्लब के पीछे कुछ युवक नशा करते है. इम्तियाज द्वारा उन्हे अक्सर क्लब के पीछे नशा करने से मना किया जाता था. शुक्रवार को 15 से 20 के संख्या में नशेड़ी पहुंचे और पहले क्लब में लगा ताला तोड़ दिया. इसके बाद क्लब में घुसकर अंदर रखा फर्नीचर भी तोड़ दिया. वहीं मौजूद इम्तियाज को भी सभी ने मार पीट कर घायल कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.