

जमशेदपुर : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के स्लैग रोड पर एक युवक सुशील कुमार सिन्हा ने रविवार को अपनी भाभी काजल देवी को चाकू मारकर घायल कर दिया. काजल देवी के चेहरे, माथे और छाती पर चाकू के घाव हैं. इसके अलावा काजल देवी के छोटे बेटे अंकित कुमार सिन्हा के बाएं हाथ में भी चाकू लगा है. बेटा बीच बचाव करने आया था. तब उसको चाकू लगा. काजल देवी की बेटी को भी युवक ने कई थप्पड़ मारे हैं. काजल देवी इलाज कराने के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती हुई है. काजल देवी ने बताया कि कुछ दिन पहले टीवी देखने को लेकर उसका सुशील कुमार सिन्हा से विवाद हुआ था. (नीचे देखे पूरी ख़बर और वीडियो)

इसके बाद सुशील कुमार सिन्हा ने उसके कमरे में घुसकर उसके साथ मारपीट की थी. उसने इसकी शिकायत कहीं पुलिस में नहीं की. वह बर्दाश्त कर ले गई क्योंकि वह जानती थी कि अगर पुलिस में शिकायत करेंगे तो सुशील कुमार सिन्हा और लड़ाई झगड़ा करेगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सुशील कुमार सिन्हा धमकी देने लगा कि वह काजल देवी के बेटे अंकित कुमार सिन्हा की हत्या कर देगा. बेटी को उठवा लेंगे. काजल देवी ने बताया कि रविवार को उसने अपने देवर सुशील कुमार सिन्हा से पूछा कि तुम हर जगह क्यों धमकी दे रहे हो कि उसके बेटे की हत्या करोगे. इसी बात को लेकर सुशील कुमार सिन्हा चाकू लाया और चाकू से हमला कर दिया. काजल देवी ने बताया कि सुशील कुमार सिन्हा उसे धमकी देता है कि वह भाजपा नेता का करीबी है. वह उसको सबक सिखाएगा. चाकूबाजी की घटना के बाद काजल देवी डरी सहमी हुई है. उसने अभी तक पुलिस को सूचना नहीं दी. काजल देवी का कहना है कि वह थाने का पता नहीं जानती. ना थाने का मोबाइल नंबर उसके पास है. उसने बताया कि वह पहले इलाज कराएगी और उसके बाद पता लगाकर पुलिस से संपर्क करेगी.