
जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत नार्दन टाउन पार्क रोड निवासी दिनेश पारीख से बाइक सवार तीन अपराधियों ने लूट का प्रयास किया. हालांकि दिनेश अपनी कार भगाते हुए घर के पास पहुंचे जहां एक युवक को पकड़ लिया गया जबकि दो मौके से भागने में सफल रहे. इधर दिनेश ने इसकी शिकायत बिष्टुपुर पुलिस से की. पुलिस ने छापेमारी कर अन्य युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए युवकों में कदमा शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 2 निवासी मो आसिफ, धातकीडीह निवासी मो जिसान और अब्दुल तनवीर शामिल है. घटना शुक्रवार देर शाम की है. दिनेश ने पुलिस को बताया कि वो अपने कार से घर की ओर जा रहे थे तभी बेलडीह क्लब के पास एक बाइक पर सवार तीन युवक सड़क किनारे खड़े होकर उन्हें रोकने का प्रयास कर रहे थे. उन्हे शक होने पर उन्होंने कार बिना रोक आगे बढ़ा दी. युवक भी बाइक से उनका पीछा करने लगे. अंत में उन्होंने अपने घर के बाहर पहुंचकर कार का हॉर्न बजाया. हॉर्न की आवाज सुनकर गार्ड बाहर आए और उनमें से एक युवक को पकड़ लिया जबकि दो युवक बाइक से भागने में सफल हो गए. रविवार को पुलिस ने सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.