
जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुनहातु निवासी शशिकांत कुमार ने बिष्टुपुर स्थित त्रिभुवन दास भीमजी जवेरी ज्वलरी (टीबीजेड) पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. इसकी जानकारी देते हुए शशिकांत कुमार ने बताया कि बीते 16 जनवरी को उनके द्वारा ज्वैलरी से सोने के चेन की खरीदारी की गई थी. ऑनलाइन पेमेंट के लिए 3500 रुपए का भुगतान किया गया, मगर अकाउंटेंट द्वारा यह कहा गया कि भुगतान नहीं मिला है, दुबारा पुनः गूगल पे के माध्यम से 3500 का भुगतान लिया गया मगर पुनः पैसे नहीं आने की बात कही गई. जबकि बैंक ट्रांजेक्शन में साफ दिख रहा है कि उक्त ज्वेलर्स के खाते में भुगतान गया है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में साईबर थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी किसी तरह की कोई कार्रवाई अबतक नहीं हुई है. मंगलवार को पीड़ित जिला मुख्यालय मुख्यालय पहुंचे और एसएसपी से इंसाफ की गुहार लगाई.\