
Jamshedpur : जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत खड़गेश्वर धाम के पास एक दर्जी से नकदी लूट के मामले में जुगसलाई पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए युवकों में जुगसलाई का गरीब नवाज कॉलोनी निवासी शाहरुख, राजू उर्फ सफी आलम और मोहम्मद सद्दाम उर्फ बगदादी शामिल है। पुलिस ने तीनों को रविवार की सुबह उनके घर से गिरफ्तार किया। सभी का एमजीएम अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराने के बाद जेल भेज दिया गया है। ज्ञात हो कि गत 16 सितंबर को खड़गेश्वर धाम के पास एक दर्जी से तीनों ने गले में चाकू मारकर चार हजार रुपये लूट लिये थे। लूटे हुए रुपए से सभी ने नशा का सेवन किया। पुलिस के मुताबिक तीनों युवक नशे के आदी हैं। नशे के लिए रुपए नहीं होने के कारण तीनों ने घटना को अंजाम दिया था।