Advertisement

जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत मिथिला पथ निवासी प्रकाश साह की पत्नी सुषमा साह गुरुवार की शाम फांसी पर लटकी पाई गई थी. इधर प्रकाश ने जब उसे टीएमएच पहुंचाया तो डॉक्टर ने जांच के बाद सुषमा को मृत घोषित कर दिया. इस मामले में सुषमा के पिता मुनीलाल साहू ने अपने दामाद प्रकाश कुमार साहू, उसके पिता (लड़की के ससुर) मेवा लाल साहू, संतोष कुमार साहू और प्रकाश की मां पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए कदमा थाना में मामला दर्ज कराया है. मुनीलाल साहू ने आरोप लगाया है कि ससुराल पक्ष ने उनकी बेटी सुषमा को मारकर फंदे पर लटका दिया. उन्होंने शिकायत मे बताया कि उनकी बेटी की शादी 20 अगस्त 2018 को हुई थी. शादी के समय से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement