
Jamshedpur : मानगो स्थित गांधी मैदान में गुरुवार दोपहर सब्जी की खरीदारी करने आयी एक बच्ची का पर्स छीनकर भाग रहे युवक को स्थानीय लोगों ने धर दबोचा. उसके पास से बच्ची का पर्स भी बरामद किया गया है. पूछताछ में युवक कभी अपना नाम राजीव तो कभी संजीव बता रहा है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को सूचना दी. थोड़ी देर बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उसे थाने ले गई. पुलिस थाने में युवक से पूछताछ कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार बच्ची गांधी मैदान में लगने वाले सब्जी बाजार में सब्जी की खरीदारी करने आयी थी. युवक भी उसी जगह घूम रहा था. उसी दौरान युवक बच्ची का पर्स छीनकर भागने लगा. युवक उलीडीह का रहने वाला बताया जा रहा है. उसने पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया है.