
जमशेदपुर: सीतारामडेरा थाना इलाके के छायानगर में कदमा भाटिया बस्ती मंदिर पथ निवासी विरेंद्र नाथ वर्मा से बाइक सवार बदमाश ने मोबाइल को झपट्टा मारकर छिनतई कर लिया और फरार हो गया. घटना दो मई रात नौ बजे से 12 बजे के बीच की है. इस मामले में विरेंद्र नाथ वर्मा के बयान पर अज्ञात के खिलाफ सीतारामडेरा थाना में मोबाइल छिनतई का मामला दर्ज किया गया है. घटना के बाद से बदमाश ने मोबाइल को स्वीच ऑफ कर रखा है, जिस कारण उसे ट्रेस करने में पुलिस को कठिनाई हो रही है. पुलिस मोबाइल ऑन होने के इंतजार में है, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जाएगी.