

जमशेदपुर : जमशेदपुर में इन दिनों बाइक चोर गिरोह आम जनों को चकमा देने के लिए पोलियो ड्रॉप का बॉक्स लेकर घूम रहे है. यह गैंग के रुप में काम कर रहे है, जिसमे एक युवक बॉक्स लेकर बाइक के पास जाकर उसका लॉक तोड़ने का काम करता है और बाद में उसका साथी बाइक लेकर फरार हो जाता है. मानगो पारडीह रोड स्थित नेचर पार्क के पास से चोर गिरोह ने कुछ इसी तरह से बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया.

ये सारी घटना सीसीटीवी मे कैद हो गई है. इस मामले में मो रफीक ने आजादनगर थाना में मामला दर्ज कराया है. मोहम्मद रफीक ने बताया कि वे नेचर पार्क के पास रहते है. सोमवार को उनके दोस्त ने उन्हें मिलने बुलाया. वे नेचर पार्क के बाहर अपना बाइक लगाकर पार्क के अंदर गए. 10 मिनट बाद जब वे वापस आए तो उनकी बाइक वहां नहीं थी. पास ही लगे सीसीटीवी में उन्होंने देखा कि दो युवक पोलियो ड्रॉप की बॉक्स लेकर पहले बाइक मे गए और शायद उसका लॉक तोड़ा. लॉक तोड़ने के बाद एक दूसरा युवक हेलमेट पहनकर बाइक के पास गए और बाइक लेकर वहां से फरार हो गया. बाद में सभी युवक वहां से फरार हो गए. बाइक चोरी से पहले युवक सीसीटीवी कैमरा को देखने भी आया था. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.