
जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने आर्म्स पैडलर समेत तीन को गिरफ्तार किया है. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आजादनगर रोड नंबर 2 ने एक युवक आर्म्स की खरीद बिक्री करता है. इसके बाद पुलिस ने आजादनगर रोड नंबर 2 में छापेमारी कर मो फिरदौस को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस उसे थाने ले गई, जहां उससे पूछताछ की गई. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि उसने बागानशाही निवासी समीर से हथियार लिया है. पुलिस ने देर रात समीर को छापेमारी कर गिरफ्तार किया. समीर ने भी पुलिस को अजहर का नाम बताया. इसके बाद पुलिस अजहर को भी गिरफ्तार कर थाने ले गई. मिली जानकारी के अनुसार अजहर ने समीर को एक पार्सल रखने को दिया था. उसने समीर को कहा कि कोई आदमी पार्सल लेकर चला जायेगा, समीर ने अजहर से पूछा भी कि पार्सल में क्या है पर उसने जवाब नही दिया. कुछ दिन बाद फिरदौस ने समीर से वह पार्सल ले लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, पुलिस आज मामले का खुलासा करेगी.