
जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत लोयोला स्कूल के पास बाइक सवार चार युवकों ने सीएच एरिया निवासी अभिषेक लाल को धारदार हथियार से मारकर घायल कर दिया. स्थानीय लोगों ने अभिषेक को किसी तरह बचाया. घायल अवस्था में अभिषेक किसी तरह थाना पहुंचा जहां से उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया. अभिषेक के छाती में धारदार हथियार से हमला किया गया है. घटना के संबंध में अभिषेक ने बताया कि वह गुवाहाटी में पाइप फिटिंग का काम करता है और फिलहाल लॉकडाउन में अपने घर आया हुआ है. वह 6 नंबर बंगला के आउट हाउस में रहता है. सोमवार को उसे किसी मनीष नाम के लड़के से फोन कर मिलने बुलाया, जब उसने पूछा कि नंबर कहां से मिला तो मनीष ने बताया कि पिंटू ने नंबर दिया है. वह घर से निकलकर मनीष से मिलने पहुंचा. लोयोला स्कूल के पास बाइक सवार तीन युवकों ने पहले उसे पीछे से धक्का मारकर गिरा दिया, फिर उनमें से एक ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. पास ही मौजूद लोगों ने उसे बचाया. अभिषेक ने बताया कि सभी ने अपना मुंह ढका हुआ था.