Jamshedpur-crime : साकची बाजार में फुटपाथी दुकानदार और ग्राहक के बीच जमकर हुई मारपीट पुलिस ने बीच-बचाव कर छुड़ाया-Video

राशिफल

Jamshedpur : जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत साकची गोल चक्कर के पास सड़क के किनारे फुटपाथ दुकानदार और ग्राहक के बीच किसी बात को लेकर जमकर मारपीट हुई। मारपीट इतनी बढ़ गई कि ट्रैफिक पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा। हालांकि एक ट्रैफिक पुलिस द्वारा दोनों को संभालना काफी मुश्किल था, पर किसी तरह ट्रैफिक पुलिस ने दोनों को छुड़वाया। इसमें आसपास के फुटपाथ दुकानदारों ने बीच-बचाव कर पुलिस की मदद की। बाद में दोनों ने आपसी समझौता कर लिया। घटना शुक्रवार दोपहर की है।

मिली जानकारी के अनुसार एक ग्राहक फुटपाथ के किनारे लगे दुकान पर सामान देख रहा था। उसी बीच दुकानदार और ग्राहक के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई। बहस में ग्राहक ने दुकान वाले को गाली गलौज कर दिया। जब दुकानदार के बेटे ने इसका विरोध किया, तो दोनों ने आपस में मारपीट कर ली। इधर सड़क सुरक्षा में लगे ट्रैफिक पुलिस ने झड़प होते देखा, तो वह दौड़ा कर पहुंचा और दोनों को अलग किया। हालांकि इस दौरान राहगीरों की भीड़ जमा हो गई, जिससे सड़क जाम की स्थिति पैदा हो गई थी।

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!