जमशेदपुर : जमशेदपुर में बिष्टुपुर थाना अंतर्गत धतकीडीह में पुलिस ने छापेमारी कर 80 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में अनवर कुरैशी को भी बरामद किया है. हालांकि इस मामले में मुख्य आरोपी अनवर कुरैशी का बेटा पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है. वह प्रतिबंधित मांस बेचने के मामले में पहले भी जेल जा चुका है. रविवार को पुलिस ने अनवर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बिस्टुपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि धतकीडीह में अनवर कुरैशी के तीन मंजिला इमारत में प्रतिबंधित मांस बेचने का कारोबार चल रहा है. जिसके बाद पुलिस ने रविवार तड़के अनवर कुरैशी के घर पर छापेमारी कर दी. छापेमारी के दौरान पुलिस को प्रथम तल्ले से प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ है. हालांकि पुलिस को मौके से गौ वंश नहीं बरामद हुआ है. पुछताछ में पुलिस को पता चला कि वे लोग गौवांश को लेकर आते है और फिर उन्हें काटकर घर से ही बेचते है।
Jamshedpur-crime : बिष्टुपुर के धतकीडीह में पुलिस ने छापेमारी में प्रतिबंधित मांस किया बरामद, एक गिरफ्तार, मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
[metaslider id=15963 cssclass=””]