

जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत बजरंग चौक के पास सोना व्यापारी गणेश चंद्रा को गोली उसके दामाद राजकुमार पात्रो ने ही गोली चलाई थी. पुलिस ने राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने राजकुमार की निशानदेही में दूसरे अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को पुलिस इस मामले का खुलासा करेगी. इस मामले में गणेश की बेटी आयुषी चंद्रा के बयान पर मामला दर्ज किया गया था. मामला दर्ज होते ही पुलिस ने राजकुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुछताछ के क्रम में पहले तो राजकुमार ने संलिप्तता होने से इंकार किया. बाद में उसने पुलिस के समक्ष सारे राज खोल दिए. उसने गणेश की बेटी आयुषी से प्रेम विवाह किया था. फिलहाल आयुषी राजकुमार से अलग अपने पिता के घर पर रह रही थी. इसी बात को लेकर राजकुमार अक्सर धमकी दिया करता था. बता दें कि चंद्रा ज्वेलर्स के मालिक गणेश चंद्रा को रविवार की शनिवार की रात को बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया था. गोली गणेश के पेट में बाईं ओर लगी थी.
