
जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची गोलचक्कर पर रविवार की दोपहर एक महिला ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. युवक भुइयांडीह निवासी व उसका नाम मनीष बताया जाता है. इस दौरान साकची गोलचक्कर पर भीड़ जमा हो गई. वहीं पास में ही मौजूद साकची थाना का पीसीआर वाहन भी मौजूद थी. महिला ने पुलिस को बताया कि युवक नौकरी दिलाने के नाम पर फोन नंबर लिया और फिर फोन पर गंदी-गंदी बातें करने लगा. उसकी इस हरकत से तंग आकर महिला ने रविवार को साकची गोलचक्कर पर मिलने के लिए बुलाया और वहां उसकी पिटाई कर दी.
मौके पर मौजूद लोगों ने भी उसे पीटा. पुलिस उसे थाने ले गई है. हालांकि इस मामले में महिला ने साकची थाना में किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं की है. महिला का कहना है कि मनीष उसे दोबारा परेशान न करे. मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पहले मनीष से उसकी मुलाकात हुई थी. उसने नौकरी दिलाने का झांसा दिया और मोबाइल नंबर ले लिया. उसके बाद वह लगातार फोन कर गंदी-गंदी बातें करने लगा. तब तंग आकर युवती ने मनीष को साकची बुलाया और उसकी पिटाई कर दी.