जमशेदपुर : जमशेदपुर के उपायुक्त कार्यालय में आपूर्ति विभाग के प्रधान लिपिक संजय मुंडा के क्वार्टर में बुधवार की दोपहर चोरी कर ली गई. इसकी जानकारी संजय को तब हुई जब वे अपने कार्यालय से घर पहुंचे. उन्होंने पाया कि घर में सामान बिखरा पड़ा है और पीछे का ताला भी टूटा हुआ है. संजय ने जब घर की जांच की तो पाया कि घर से सोने की चेन, सोने की अंगूठी और चांदी का एक जोड़ा पायल गायब है. हालांकि चोर ने अलमीरा में रखें लगभग डेढ़ हजार रुपे को वहीं छोड़ दिया. इस मामले में संजय ने गुरुवार को साकची थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. संजय ने बताया कि क्वार्टर में वे और उनकी पत्नी ही रहते हैं. दो दिनों पहले पत्नी किसी काम से गम्हरिया गई हुई थी. घर पर कोई नहीं रह रहा था.
बुधवार को वे काम पर गए थे. इसी दौरान चोर घर के पीछे से दीवार फांद कर अंदर घुसा और आरी ब्लेड से पीछे गेट पर लगे ताले को काटकर वहीं फेंक दिया जिसके बाद उसने घर के अंदर प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. आसपास पता करने पर संजय को मालूम हुआ कि दो युवक कुछ दिनों से उसके घर के आस-पास रेकी कर रहे थे. पड़ोसियों ने एक युवक को दोपहर के वक्त घर के पीछे से भागते हुए भी देखा था. संजय ने बताया कि इलाके में पुलिस भी बहुत कम गस्ती करती है आए दिन इलाके के क्वार्टर में चोरी की घटना होती रहती है फिलहाल पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है।