जमशेदपुर : उलीडीह थाना अंतर्गत झारखंड बस्ती में बीती रात स्थानीय निवासी सोनू डीलर के कार पर पड़ोस के रहने वाले पुतुल पूर्ति, डोबो सांडिल और आजाद महतो ने आग लगा दी. इस मामले में सोनू ने तीनों के खिलाफ उलीडीह थाना में मामला दर्ज कराया गया है. वहीं इस मामले में दूसरे पक्ष की ओर से भी मामला दर्ज कराया गया है. इस मामले में सोनू ने बताया कि शुक्रवार को पड़ोस में रहने वाले पुतुल पूर्ति और अन्य ने उसके साथ मारपीट की थी, शनिवार को सभी ने उसके घर के बाहर लगे कार में तोड़फोड़ की थी, जिसके बाद सभी ने गुस्से में आकर शनिवार देर रात उसकी कार में आग लगा दी. सुबह आसपास के लोगों ने आकर बताया कि कार में आग लग गई है. जाकर देखा तो कार पूरी तरह जल चुकी थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.