
जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के समीप ड्यूटी जा रहे एक व्यक्ति से बाइक सवार दो युवकों द्वारा मोबाईल छिनतई करने का मामला प्रकाश में आया है. वैसे मॉर्निंग वॉकरों ने दोनों युवकों को खदेड़ कर दबोचा और पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया.
दोनों युवक आदित्यपुर के रहनेवाले बताए जा रहे हैं. तलाशी के दौरान इनके पास से पिलास, कटर और पाना बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस दोनों युवकों को अपने साथ थाना ले गयी है. जहां दोनों से पूछताछ कर रही है.

वैसे शहर की सड़कों पर झपट्टा मार गिरोह का तांडव लगातार जारी है. जहां आए दिन इस तरह की घटनाओं से आम लोगों का सड़कों पर चलना दुश्वार हो गया है.