जमशेदपुर : जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत बारीगोड़ा निवासी 65 वर्षीय मुन्नी देवी की छठ के दूसरे अर्घ्य की सुबह बारीगोड़ा हरि मंदिर के पास कान की बाली की छिनतई करने की कोशिश अपराधियों ने की. छिनतई करते समय विफल होने पर बदमाशों ने चाकू मार दिया. चाकू उनके गाल के आर पार हो गया, जिससे उनको 5 टांके लगे. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया. घटना सुबह 5:00 बजे भोर की है. चार की संख्या में बदमाश थे. बताया जाता है कि महिला छठ के पर्व में शामिल होने जा रही थी कि अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया.