
जमशेदपुर : जमशेदपुर के टेल्को थाना अंतर्गत खड़ंगाझार में रविवार को पिकनिक मना कर वापस जा रहे युवकों ने बाइक सवार युवक की पिटाई कर दी. इधर बीच बचाव करने गए एक युवक की भी पिटाई कर दी गई. घटना को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गए. इधर स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचाया, जहां स्थिति गंभीर होने पर दोनों को टीएमएच रेफर कर दिया गया. घायल युवकों का नाम राजीव और अखिल बताया जा रहा है. दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार अखिल एक बाइक पर सवार होकर जा रहा था. उसके सामने से पिकनिक मना कर लौट रहे युवक तेज रफ्तार में पार हुए. अखिल ने उन्हे ओवरटेक कर रोका और उन्हे गाड़ी आराम से चलाने की बात कही. इतने में ही लगभग 10-12 की संख्या में युवकों ने अखिल की पिटाई शुरू कर दी. मौके पर मौजूद राजीव जब अखिल को बचाने पहुंचा, तो युवकों ने उसकी भी पिटाई कर दी. सभी के पास लाठी-डंडा था. फिलहाल दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.