जमशेदपुर : स्कैन स्टील के मलिक सांवरमल गाड़ोदिया के अपहरण मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे रौशन अली को आखिरकार पेरोल मिल गई है. पेरोल मिलने मिलने के बाद उसके गुरुवार तक जेल से बाहर आने की संभावना है. रौशन अली को 60 दिनों की पेरोल मिली है. रौशन अली ने 24 जनवरी 2004 को स्कैन स्टील के मालिक राजगांगपुर निवासी सांवरमल गाड़ोदिया का अपहरण कर लिया था. रौशन अली ने अपने साथियों के साथ सुंदरगढ़ के करमडीह के पास से उनका अपहरण कर लिया था. उनके घर वालों से पांच करोड़ की फिरौती मांगी गई थी. इसके 17 सीन बाद 10 फरवरी 2004 को उन्हे छत्तीसगढ़ के शंकरगढ़ में मुक्त करा लिया गया था. इसी मामले।में सुनवाई करते हुए सुंदरगढ़ कोर्ट ने साल 2007 में उसे उम्रकैद की सजा सुनाई थी. तब से वह सुंदरगढ़ के जेल में सजा काट रहा था.
[metaslider id=15963 cssclass=””]