
जमशेदपुर : मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 15 के पास पुलिस ने गौवंश से लदा एक पिकअप बरामद किया है. पुलिस के देख वाहन ले रहे चालक और एक अन्य मौके से फरार हो गया. पुलिस ने जब जांच की तो वाहन से 7 गौवंश बरामद किए गए जिसमे एक की मौत हो गई थी. गौवंश को कूच कूच कर पिकअप में लदा गया था. पुलिस ने वाहन को जब्त कर गौवंश को कलियाडीह गौशाला पहुंचा दिया. इस मामले में पुलिस ने सैयद कुरैशी और अकबर कुरैशी के अलावा पिकअप के मालिक और चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. (अगली खबर नीचे पढ़ें)
बोलेरो में फर्जी गेटपास लगाकर कंपनी परिसर में चोरी करने घुसे चोर, गार्ड को देख बोलेरो छोड़ भागे
टाटा स्टील कंपनी परिसर में बोलेरो में फर्जी गेटपास लगाकर कंपनी परिसर में चोरी करने घुसे चोरों को गार्ड ने पकड़ लिया. इधर गार्ड को देखकर चोर बोलेरो छोड़कर मौके से फरार हो गए. बोलेरो की जांच करने पर उसमे से कुल 360 किलो तांबे का तार बरामद किया गया. गार्ड ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस में बोलेरो और तांबा तार को जब्त कर लिया है. इस मामले में कंपनी के सिक्योरिटी अधिकारी के बयान पर मामला दर्ज कराया गया है.