jamshedpur cyber attack – गोविंदपुर के व्यक्ति के एकाउंट से साइबर अपराधियों ने उड़ाये 1.89 लाख रुपये, यूनो एकाउंट बंद करने को लेकर दिया गच्चा

राशिफल

जमशेदपुर  : जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के अलोक विहार तिस्ता एपार्टमेंट के रहने वाला सुब्रत दास के एसबीआई बैंक एकाउंट से साइबर बदमाशों ने 1लाख 89 हजार 9 सौ रुपए का अवैध निकासी कर ली. घटना 25 फरवरी की दोपहर तीन बजे की हैं. इस संबंध में सुब्रत दास ने बिष्टुपुर साइबर थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई हैं. सुब्रत दास का कहना हैं कि 25 फरवरी को उनकी मोबाइल नंबर 9431524145 पर मोबाइल नंबर 8986776369 से एक मैसेज भेजा गया. मैसेज में बोला गया था यूनो एकाउंट बंद होने वाला हैं. उन्हें पैन को अपडेट करने के लिए जैसे ही उन्होंने अपडेट किया तो यूनो साइड खुल गया. तब यूजर आईडी एवं पासवर्ड डाला तो मोबाइल पर एक ओटीपी आया. ओटीपी को यूनो पर शेयर किया. शेयर करते ही एसबीआई एकाउंट से 1लाख 89 हजार 9 सौ रुपए का निकासी का मैसेज आया. तब उन्होंने मिनी स्टेटमेंट निकाला और बैंक में फोन किया तो पता चला कि उनकी खाता से अवैध निकासी हो गया. तब जाकर मामला साइबर थाने तक पहुंचा। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही हैं.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!