जमशेदपुर : जमशेदपुर के साइबर अपराध के सरगना महेश पोद्दार को पुलिस ने शनिवार को 3 दिनों की रिमांड पर लिया है. शनिवार की शाम पुलिस ने उसे रिमांड पर लेते हुए पूछताछ शुरू की. इधर पूर्व से ही रिमांड पर लिए गए राहुल मिश्रा की रिमांड खत्म होने पर पुलिस ने उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया. हो सकता है राहुल मिश्रा इस मामले में सरकारी गवाह बन जाए. फिलहाल पुलिस महेश से पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस महेश से गिरोह का सरगना राहुल केसरी की जानकारी लेने की कोशिश कर रही है. पुलिस का मानना है कि राहुल केसरी थी जल्दी गिरफ्त में होगा. जमशेदपुर में ऐसे साइबर अपराध से जुड़े और लोगों को गिरफ्तार किया जा सकेगा.
इसके अलावा नये केस भी सामने आ सकते है. इसको लेकर जमशेदपुर की साइबर पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. महेश पोद्दार की गर्लफ्रेंड से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. इसको लेकर कई सारे एकाउंट के बारे में साइबर पुलिस की ओर से पूछताछ की जा रही है. कई बैंक एकाउंट को भी फ्रीज किया गया है. इस मामले में साइबर अपारधियों का सरगना राहुल केसरी पुलिस की गिरफ्त से अब भी फरार है. पुलिस को उसका लोकेशन बंगाल और ओडिसा के सीमावर्ती इलाकों में मिल रहा है. ज्ञात हो कि 5 जनवरी को पुलिस ने इस मामले में राहुल मिश्रा, धीरज और राकेश महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था वहीं पुलिस को महेश के घर से छापेमारी के दौरान 13 लाख रुपये नगद मिले थे.
