
जमशेदपुर : जमशेदपुर में लगातार दूसरे दिन भी साइबर ठग ने एक बुजुर्ग को अपने निशाना बनाया. इस बार उनके निशाने में 67 वर्षीय श्याम सुंदर तिवारी आए है. ठगों ने उनके दो बैंक खातों से 1,41,400 रुपए की अवैध निकासी कर ली. श्याम सुंदर ने बिष्टुपुर साइबर थाने में इसकी लिखित शिकायत की है. शिकायत में उन्होंने बताया है कि वे एमजीएम थाना अंतर्गत तुरियाबेड़ा के रहने वाले है. उनका खाता एसबीआई के डिमना और पटमदा शाखा में है. सोमवार को उनके मोबाइल पर मोबाइल संख्या 7797322085 से एक मैसेज आया. मैसेज में लिखा था कि बीएसएनएल मोबाइल की केवाईसी नहीं हुई है जिस कारण उनका मोबाइल नंबर बंद कर दिया जाएगा. उन्होंने संबंधित मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो ठग ने उन्हे क्विक सपोर्ट ऐप के जरिए 10 रुपए का रिचार्ज करने को कहा. ऐप डाउनलोड करने के बाद उन्होंने जैसे ही अपना कार्ड नंबर और अन्य जानकारी डाली वैसे ही उनके एक खाते से 1,17,500 और दूसरे खाते से 23,900 रुपए की निकासी कर ली गई.
केवाईसी अपडेट के नाम पर आए मैसेज को अनदेखा करें : साइबर थाना प्रभारी
साइबर थाना प्रभारी उपेंद्र मंडल ने शहर वासियों से इस बारे में अपील की है कि अगर उनके पास मोबाइल नंबर के केवाईसी करने के नाम पर अगर कोई भी मैसेज आता है तो उसे अनदेखा कर दे. कंपनी आपको केवाईसी के लिए मैसेज नही करती. इसके अलावा अपने मोबाइल पर क्विक सपोर्ट ऐप या एनी डेस्क ऐप जैसे रिमोट कंट्रोल ऐप को इंस्टॉल न करे. ऐसा कर आप ठग को अपने मोबाइल का पूरा एक्सेस दे देते है जिससे की ठग अपना काम कर जाते है.