जमशेदपुर : जमशेदपुर के बागबेड़ा रेलवे कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति को साइबर ठगों ने अपना शिकार बना लिया. साइबर ठगों ने लंदन की मारीया जॉर्ज बनकर पहले तो व्यक्ति से दोस्ती की, फिर प्यार का झांसा देकर 7.50 लाख रुपयों की ठगी कर ली. यह ठगी उनसे 18 जनवरी से ही की जा रही थी. हालांकि इस संबंध में उन्होंने अभी तक किसी तरह की शिकायत नहीं की है. (नीचे भी पढ़ें)
साइबर ठगों ने एसे दिया घटना को अंजाम
पीड़ित ने बताया कि वे टाटानगर रेलवे में लोको पायलट हैं. नवंबर 2020 में मारीया जॉर्ज ने उन्हें फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा. फेसबुक पर बात करते-करते दोनों में दोस्ती हुई. दोनों ने अपना फोटो भी शेयर किया. बात करते-करते मारिया ने अपना व्हाट्सएप नंबर भी दिया. व्हाट्सएप पर वाइस कॉल भी हुई. मारिया ने प्यार का इजहार किया. उसने कहा कि वह लंदन से 25 हजार डॉलर (18,20 लाख रुपये) भेज रही है. उस रुपये से वह भारत में घर खरीदेगी. उसने लोको पायलट को डॉलर की फोटो भी भेजी है. इसके अलावा उसने पीड़त को कहा कि उसके लिए कई सारे उपहार हैं, जिसमें लैपटॉप, महंगी घड़ी वगैराह शामिल है. उसने सारे सामानों को हवाई मार्ग से भेज दिया है. 18 जनवरी को उसे साइबर ठग ने कस्टम ऑफिसर बनकर फोन किया और कहा कि वह दिल्ली एयरपोर्ट से बोल रहा है. सामान के लिए जीएसटी के रूप में 18 हजार रुपये लगेंगे. रुपये को किसी आनंद के खाते में ट्रांसफर करें. इसके बाद उसे कस्टम टैक्स और अन्य मदों के रूप में कई बार रुपये की ठगी की जाती रही. जब उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी की जा रही है, तो उन्होंने उसे ब्लॉक कर दिया.