
जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो स्थित राजेंद्र नगर निवासी जितेंद्र कुमार यादव के बैंक खाते से साइबर ठगों ने 35 हजार की अवैध निकासी कर ली. जानकारी मिलने पर जितेंद्र ने इसकी सूचना भाजपा नेता विकास सिंह को दी. विकास सिंह ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साकची ब्रांच के मैनेजर से मुलाकात की ओर उन्हे मामले से अवगत कराया. इस मामले की शिकायत साइबर थाने में भी की गई है. मिली जानकारी अनुसार एटीएम जितेंद्र यादव के पास है लेकिन गोविंदपुर के एटीएम से पैसे की निकासी चार बार हुई है. जितेंद्र ने अपना ओटीपी अथवा पासवर्ड किसी से साझा नहीं किया. उसके बाद भी ऑनलाइन मार्केटिंग लगभग 8000 की हो गई. जितेंद्र यादव प्राइवेट नौकरी करते हैं साइबर ठगी होने से उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है.