jamshedpur-cyber-crime-एटीएम कार्ड बदल कर एलएंडटी के कर्मचारी के खाते से उड़ा लिए 20 हजार रुपये

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत डिमना चौक के पास स्थित टाटा इंडिकैश के एटीएम में एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी से अवैध निकासी का मामला आया है. ठग ने एलएंडटी कंपनी के कर्मचारी काली चरण रजवार को अपना निशाना बनाया. सूचना मिलने पर काली चरण ने एमजीएम थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. कालीचरण मूल रुप से पश्चिम बंगाल के पूरुलिया जिले के पारा थाना क्षेत्र के हड़करोड़ गांव के रहने वाले है. वे एमजीएम अस्पताल परिसर में बन रहे नए अस्पताल भवन में एलएंडटी कंपनी द्वारा कराए जा रहे कार्य के लिए यहां आए हुए है. उन्होने पुलिस को बताया कि रविवार की दोपहर को वे टाटा इंडीकैश के एटीएम से रुपये निकालने गए थे. उन्होने काफी कोशिश की पर रुपये नहीं निकाल पाए. इतने में एटीएम के बाहर खड़ा एक व्यक्ति अंदर आया और उसने मदद करने की बात कही. उसने रुपये निकालने में मदद की. इसी बीच उसने एटीएम कार्ड बदल दिया. जब वे वापस अपने कार्यस्थल पर पहुंचे तो उन्हे रुपये निकासी का मैसेज आया. जांच करने पर उन्होने पाया कि उनका एटीएम कार्ड बदल चुका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]
spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!