
जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर पांच खरकाई नदी से एक शव बरामद किया गया है. शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मनोज ठाकुर ने बताया कि स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना दी गई थी. शव को नदी से निकलकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतक की उम्र 50 से 55 वर्ष के बीच है. संभावना जताई जा रही है कि वह कहीं और से बहकर इलाके में आ गई है. फिलहाल पुलिस शव के पहचान में जुटी हुई है.