
जमशेदपुर : जमशेदपुर के परसुडीह थानाक्षेत्र के सलगाझूडी के फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति की लाश बरामद की गई है. उक्त व्यक्ति की अब तक पहचान नही हो पाई है. मिली सूचना के मुताबिक सूचना पाकर रेलवे पुलिस ने आकर शव को कब्जे में लिया है और स्थानीय परसुडीह थाना की पुलिस को भी पहचान के लिए बुलाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई है.