jamshedpur-dead-body-found-सुवर्णरेखा नदी में बह रही लाश, रोकने वाला कोई नहीं, बहने का हर थानेदार करते रहे इंतजार

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के स्वर्णरेखा नदी में मंगलवार को एक शव तैरता हुआ नजर आया. सबसे पहले इसे भुंइयाडीह के पास देखा गया, मंगलवार की दोपहर यह लाश बहते हुए बागुनहातू के पास पहुंच गई. यहां लोगो ने लाश को देखकर पुलिस को सूचना दी. हालांकि जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती लाश बहकर आगे कि ओर जा चूकी थी. अगर पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाई गई होती तो लाश को नदी से निकाल लिया गया होता. हालांकि पुलिस इस इंतजार में रहती है कि लाश तैरकर दुसरे थाना क्षेत्र में चली जाए. ताकि उनके थाना में किसी तरह का मामला दर्ज न हो सके. इस मामले में भी शव नदी में बहता हुआ आगे की ओर चला गया.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!