जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिरसा नगर थाना अंतर्गत नूतन डीह स्थित नाले में मंगलवार को स्थानीय लोगों ने एक शव देखा. स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना बिरसा नगर पुलिस को दी. सूचना पाकर बिरसा नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नाले से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर पुलिस शव की पहचान करने में जुट गई है. बिरसा नगर थाना प्रभारी राजेश झा ने बताया कि स्थानीय लोगों के मुताबिक युवक कल शाम को नाले में गिर गया था. आज सुबह स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि एक शव नाले में पड़ा हुआ है. पुलिस पहचान में लग गई है.
[metaslider id=15963 cssclass=””]