जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिरसानगर थाना अंतर्गत हुरलूंग स्थित स्वर्णरेखा नदी के किनारे एक महिला का शव पाया गया. स्थानीय लोगों ने शव मिलने को सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर बिरसानगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महिला का शव पूरी तरह सड़ चुका है. उसके शव में कीड़े लग चुके है. इधर पुलिस मृतक की पहचान करने में जुट गई है. घटना के संबंध में थाना प्रभारी तरुण कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना दी थी. शव देखकर प्रतीत होता है कि महिला की हत्या कर नदी में फेंक दिया गया होगा जो बह के नदी किनारे आ गया है. उन्होंने बताया कि महिला को पहचान की जा रही है. आस पास के थानों में गुमशुदा महिलाओं के आधार पर पुलिस शव की पहचान करेगी.