
जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत ग्रीन पार्क के पास खरकई नदी से एक शव बरामद किया गया. खरकई नदी में लोगों ने शव को डूबा हुआ देखा. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. टाटा स्टील के सिक्यूरिटी विभाग के गोताखोर मजहरुल बारी अपनी टीम के साथ पहुंचे और शव को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया. लोगों ने बताया कि तेज बदबू शव से आ रही थी. उक्त व्यक्ति की पहचान कदमा निवासी 45 वर्षीय विजय कुमार के रुप में ही हुई है. वह दो दिनों से लापता था, जिसकी तलाश परिवार के लोग कर रहे थे. इसी दौरान उनका शव मिल गया, जिसके बाद परिवार के लोग सदमा में है. यह आत्महत्या है या कोई और मामला, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
