jamshedpur-fake-branded-product-sale-जमशेदपुर में ब्रांड के नाम पर धोखा खा रहे ग्राहक, साकची में स्पार्की जींस के नाम पर बेचा जा रहा था नकली जींस पैंट, साकची बाजार में ही नेचर फ्रेश रिफाइन तेल के नाम पर जहर परोस रहा था दुकानदार, केस दर्ज

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर में इन दिनों ब्रांड के नाम पर नकली जींस बेची जा रही है. सोमवार को पुलिस ने साकची के प्रकाश स्टोर में छापेमारी कर 45 पीस नकली ब्रांडेड स्पार्की जींस बरामद की है. इस मामले को लेकर हरियाणा के गुरुग्राम से आये कंपनी के अधिकारी पीएन झा के बयान पर साकची थाना में प्रवीण और विशाल के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया है. इधर मंगलवार को भी पुलिस को सूचना मिली की शहर में नेचर फ्रेश ब्रांड का नकली उत्पाद के बड़े पैमाने पर बिक्री की जा रही है. जानकारी मिलने पर पुलिस ने साकची रिफ्यूजी मार्केट में करीब आधा दर्जन से अधिक रिटेलर दुकानों में छापेमारी की. ये सारे नेचर फ्रेश रिफाइन तेल की जगह जहरीला तेल बेचने का काम किया जा रहा था. इसके अलावा पुलिस ने होलसेलर की मंडी में भी छापेमारी की पर दुकानें बंद होने के कारण पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!