jamshedpur-false-case-lodged-धातकीडीह के व्यक्ति ने एसएसपी ऑफिस में की बिष्टुपुर पुलिस पर झूठा मुकदमा दर्ज करने की शिकायत, बिल्डर और जमीन माफियाओं ने साजिश रचकर फंसाया, देखिये-video

राशिफल

शिकायतकर्ता का बयान-वीडियो-video.

जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धातकीडीह के रहने वाले मोहम्मद आरिफ और आईन अहमद ने एसएसपी ऑफिस में सोमवार को शिकायत की है कि बिष्टुपुर थाने में उन पर झूठा केस दर्ज कराया गया है. मोहम्मद आरिफ ने एसएसपी ऑफिस में बताया कि उनके ऊपर गुलाम नजमुद्दीन खान ने झूठा केस दर्ज कराया है. गुलाम नजमुद्दीन खान का आरोप है कि आरिफ और अहमद ने 29 अप्रैल को उनसे 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी और मारपीट की. आरिफ का कहना है कि वह 29 अप्रैल को नजमुद्दीन से मिले तक नहीं. उस दिन अलविदा जुमा था और वह धतकीडीह की मस्जिद में 11:30 बजे से 2:00 बजे तक नमाज अदा कर रहे थे और वह ब्लड बैंक रोड की तरफ नहीं गए. जहां घटना को अंजाम देने की बात बताई जा रही है. आरिफ ने कहा कि धातकीडीह में एक मकान की जमीन पर उनकी कंपनी न्यूली कंस्ट्रक्शन की तरफ से फ्लैट बनाने के लिए जमीन के मालिक मोहम्मद जाकिर से इकरारनामा हुआ है. इस जमीन को हथियाने के लिए गुलाम नजमुद्दीन खान कोशिश कर रहे हैं. आरिफ ने बताया कि गुलाम नजमुद्दीन दबंग किस्म के आदमी हैं और जमीन के जाली दस्तावेज बनाकर उस पर झूठा दावा कर रहे हैं. इसका जवाब उन्होंने अपने अधिवक्ता के जरिए दे दिया है. अब वह सोची समझी साजिश के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दबाव बनाना चाहते हैं. आरिफ और आईन अहमद ने एसएसपी से मामले की जांच कर इंसाफ दिलाने की मांग की है. आरिफ का कहना है कि गुलाम नजमुद्दीन खान उनसे जमीन पर फ्लैट बनाने देने के एवज में 50 लाख रुपये मांग रहे हैं. उनका कहना कि 50 लाख रुपए नहीं दोगे तो जमीन पर निर्माण नहीं करने दिया जाएगा.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!