jamshedpur-financial-crime-सीतारामडेरा के व्यक्ति के खाते से आइसीआइसीआइ बैंक प्रबंधन ने खाते से निकल लिए रुपए, पीड़ित ने थाने में की शिकायत

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के सीतारामडेरा स्थित भुईयांडीह ग्वाला बस्ती निवासी अनिल कुमार सिंह के खाते से आईसीआईसीआई बैंक के साकची शाखा प्रबंधन ने बिना अनुमति लिए 25 हजार रूपए की निकासी कर ली. इस मामले को लेकर अनिल सिंह ने साकची थाने में शाखा प्रबंधक उमा अग्रवाल और बैंक कर्मियों के खिलाफ लिखित शिकायत की है. शिकायत में अनिल ने बताया कि उनकी कंपनी का खाता आईसीआईसीआई बैंक के साकची शाखा में है. शुक्रवार को उन्होंने बैंक जाकर चेक के माध्यम से 25 हजार रूपए की निकासी की और बिना गिने ही वहां से पैसे लेकर निकल गए. शाम को उनके नंबर पर बैंक वालों ने फोन कर कहा कि उन्होंने गलती से 25 हजार की जगह 50 हजार रूपए दे दिए है. अगर रुपए वापस नहीं किए तो बैंक खुद खाते से रुपए निकाल लेगा. उसके बाद साकची थाना से फोन कर बुलाया गया. जब वे थाना पहुंचे तो बैंक कर्मी मौजूद नहीं थे. शनिवार को अचानक फोन पर मैसेज आया की खाते से 25 हजार रूपए निकल लिए गए है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!